आज की
दुनिया ग़लतफहमी पर कायम है
अगर हुई जरा सी भी दूर ग़लतफहमी तो तीसरे विश्वयुद्ध का जन्म है
बेटे ने माँ को ग़लतफहमी का शिकार बनाया
उसकी ममता भरी आँखों पर अपने तुच्छ
चाल चरित्र का पर्दा डाल छुपाते हुए
अपने को उसका आज्ञाकारी बेटा बताया
प्रेमी ने प्रेमिका को ग़लतफहमी का शिकार बनाया
उसके समर्पण को अपने मनोरंजन का समान बनाया
दिल को खिलौना समझ तोड़ दिया
फिर प्यार को एक कालीरात समझ भूल गया
प्रजातंत्र ने प्रजा
को ग़लतफहमी का शिकार बनाया
प्रजाहित का झूठा प्रण कर प्रजा को अंधेरो में रखा
खुद बन निशाचर उनके विश्वास को लूट अपनी झोली भरता रहा
यहाँ तक की भगवान् तक को नहीं छोडा
उसे भी ग़लतफहमी का शिकार बनाया
अपनी वंदना-साधना से नहीं
उनको भी पैसो का लालची समझा और खूब धन चढ़ा
अपने आप को उनका भक्त बताया
अपना विज्ञापन भगवान् से करा
अपनी कम्पनी का नाम बढाया
पाप ने पुण्य को ग़लतफहमी का शिकार बनाया
गंगा को पापो का प्रश्चित करने का स्थान बताया
पहेले खूब पाप किये फिर एक डुबकी मात्र लगा लेने से
अपने आपको स्वर्गभोगी बनाया
आज के फेशन ने मेरी संस्कृति को ग़लतफहमी शिकार बनाया
अपनी मातृभूमि का रूप न ले अपने को अमेरिकन बेटा बनाया
हाँ सही भी है अब क्या कहूं
जो अपनी माँ के दिए रूप को निराकार बोलेगा
वो मातृभूमि के रूप को कैसे स्वीकारेगा
शब्दों की इस दुनिया में सब शब्दों की गलतफ्हेमियां हैं
अपने शब्दों से बना विश्वास का खोखला कवच उड़ाकर
उनकी भावनाओ के साथ खेलना बहुतो की आदत रही
है शब्दों को निम्न-निम्न खाचों में डाल हर बार एक नया आकार दे
दिन बदले शब्दों के रूप बदले
किस पर विश्वास करूं
कौन-कौन सी गलतफ्हेमियां दूर करूं
कुछ समझ नहीं आता
बोलो अब मैं क्या करूं ?
अब मैं क्या करूं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें