
आंसुओं की बारिश से बादलों की गुजारिश से सिंचो तुम मन के रथ को
आशाओं के भवर मैं शब्दों के नगर मैं बसाओ तुम मन के रथ को
बीती जुडी यादों से अनकही बातों से सजाओ तुम मन के रथ को
प्यार के बहाव से सांसों के चढाव से बढाओ तुम मन के रथ को,
बचपन की चहक से फूलों की महक से महेकाओ तुम मन के रथ को
आँखों की चमक से होंठो की भवक से जगाओ तुम मन के रथ को,
मन के साज से कोयल सी आवाज से गव्वाओ तुम मन के रथ को
ह्रदय के कम्पन्न से रुधिर की मिलन से मिलाओ तुम मन के रथ को,
अपनी वंदना से शब्दों की साधना से मंदिर बनाओ तुम मन के रथ को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें