सपनो में डूबी आँखों में वो बचपन याद आता है मुझको
दिल में डूबी उन यादों का दर्पण याद आता है मुझको
हर किसी के दिल में अपने बचपन की याद समाई होती है
जीवन की रहस्यमई पहेली में बचपन को दोबारा जीने
की आस छुपी दिखाई देती है मुझको
की आस छुपी दिखाई देती है मुझको
बचपन के रिश्ते बड़े होने पर कुछ और ही दिखाई देते हैं
ज़िन्दगी की हर कसौटी पर परखे जाने के बाद भी कमजोर दिखाई देते हैं
:> ऐसा भी बचपन है जो कभी दिखाई नहीं देता
एक ऐसा भी बचपन है जो कभी अंगडाई नहीं लेता
एक ऐसा भी बचपन है जो प्यार के लिए तरसता है
एक ऐसा भी बचपन है जो उम्मीद के सहारे जीता है
क्यूंकि
उसका बचपन उलझा हुआ है ज़िन्दगी की पहेली सुलझाने में
क्यूंकि
उसका बचपन झुलसा हुआ है हवस की आग में
क्यूंकि
उसका बचपन सिमटा हुआ है फुटपाथ के अंधेरो में
क्यूंकि
उसका बचपन लिपटा हुआ है अपने अनसुलझे सवालो में
इस बचपन को दोबारा बचपन जीने की कोई आस नहीं
इस बचपन को उन रिश्तो से कोई मतलब नहीं
जो हर बार किसी न किसी कसौटी पर परखे जाते हैं
और जरा सी नज़र अंदाजी पर तोड़ भी दिए जाते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें